मुजफ्फरपुर, जून 15 -- मुजफ्फरपुर। धर्म रक्षा अभियान समिति के तत्वाधान में शनिवार को स्टेशन रोड स्थित जिला परिषद मार्केट कार्यालय में अहमदाबाद विमान हादसा में मारे गए यात्रियों के याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें समिति के सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर संयोजक अजय कुमार ने कहा कि इस घटना से पूरा देश शोकाकुल है। मौके पर डॉ. विमल, डॉ. बद्यनाथ प्रसाद, दीनबंधु आजाद, गणेश प्रसाद, दिलीप कुमार, अजय कुमार मुनचुन, मुन्नी चौधरी, अखिलेश प्रसाद सिंह, अक्षय कुमार, आयुष कुमार, ममता देवी आदि थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...