प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 14 -- प्रतापगढ़। युवा क्रांति के कार्यकर्ताओं ने ज्योतिषाचार्य आलोक ऋषिवंश के नेतृत्व में अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए बेल्हा देवी घाट पर शांति पाठ और हवन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अहमदाबाद की दुर्घटना अत्यंत शोक का विषय है। इसमें तमाम परिवार उजड़ गए। इस दौरान आशुतोष त्रिपाठी, सुशील शुक्ला, अखिलेश मिश्रा, अच्युत नन्द पांडेय, आनंद शर्मा, आशीष मिश्रा, ऋषभ शुक्ला, कमलेश पाण्डेय, राममूर्ति प्रजापति, विकास यादव, योगेश त्रिपाठी, संजय शरण शांडिल्य आचार्य लक्ष्मीकांत, आचार्य शंकर आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...