शामली, जून 14 -- उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य ओमप्रकाश शर्मा के विश्वकर्मा नगर केंप कार्यालय पर अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना को लेकर शोक व्यक्त किया गया। मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी ने कहा कि विमान हादसे को लेकर पार्टी हाईकमान बेहद दुखी हैं। इस मामले में किसी भी प्रकार की राजनीति से बचना चाहिए। फ्रंटल कोर्डिनेटर राजेश्वर दत्त ने कहा कि जनपद में संगठन सृजन कार्यक्रम चल रहा है लेकिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के दिशा निर्देश पर सभी राजनैतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि विमान दुर्घटना की खबर से मन दृवित है। जिन्होंने अपनो को खो दिया है उनके लिए गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हैं। दुर्घटना में मारे गए ...