गोरखपुर, जून 13 -- गोरखपुर। नयी दिशा फाउंडेशन की ने गुरुवार को अहमदाबाद विमान दुर्घटना में परिजन को खोने वाले लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की। साथ ही दुखद घटना में दिवंगत लोगों की आत्मा शान्ति और परिवार को दुःख सहने की शक्ति के लिए प्रार्थना की गई। संस्था की संस्थापक सुधा मोदी सहित निलम अग्रवाल, समीक्षक रमानी, संजय टिबरेवाल, प्रीती पांडेय, रश्मि अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, रेखा गुप्ता आदि ने दो मिनट के मौन रखा। दूसरी ओर गुरुकृपा संस्थान एवं अखिल भारतीय क्रांतिकारी सम्मान संघर्ष मोर्चा के संस्थापक महासचिव बृजेश राम त्रिपाठी ने कहा कि आज अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना में 242 लोगों की मौत अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस दौरान संस्थान के सदस्यों दिवंगत यात्रियों की आत्मा शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संवेदना व...