जमुई, जून 14 -- जमुई । नगर प्रतिनिधि अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश दुर्घटना में 292 लोगों की मृत्यु पर केकेएम कॉलेज के स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग राजनीतिक विज्ञान विभाग द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें छात्र, छात्राओं और शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर दुर्घटना में मारे गए सभी यात्रियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। मृतात्माओं की आत्मा की शांति के लिए शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने ईश्वर से कामना की। मौके पर अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. गौरी शंकर पासवान ने विमान क्त्रैश में मारे गए यात्रियों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि विमान दुर्घटना दु:खद और मानवीय त्रासदी की पराकाष्ठा है। यह घटना एक राष्ट्रीय शोक है। यह केवल तकनीकी चूक नहीं, बल्कि मानवीय संवेदनाओं की एक इम्तिहान है। इस घटना ने प...