पूर्णिया, जून 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विमान दुर्घटना की घटना ने पूर्णिया समेत पूरे देश के सभी लोगों को हिलाकर रख दिया है। इस दुखद घटना पर कांग्रेस ने शोक व्यक्त करते हुए मौन जुलूस और कैंडल मार्च निकाला। कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्णिया जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने किया। शहर में यह कार्यक्रम अंबेडकर सेवा सदन से शुरू होकर शहर का परिभ्रमण करते हुए आर एन शाह चौक पर समाप्त किया गया। मौन जुलूस और कैंडल मार्च के माध्यम से लोगों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। इस दौरान लोगों ने शांतिपूर्वक तरीके से जुलूस में भाग लिया और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूरे शहर में शोक का माहौल है और लोगों ने इस दुखद घटना पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। इस दौरान जवाहर किशोर उर्फ रिंकू यादव, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष अली अहम...