जहानाबाद, जून 13 -- जहानाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सेवा, सुशासन एवं ग़रीब कल्याण अभियान के अंतर्गत आयोजित प्रोफेशनल मीट कार्यक्रम को विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों के सम्मान में भाजपा कार्यालय में स्थगित करते हुए शोकसभा का आयोजन कर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। मौके पर उपस्थित बिहार भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेश कुमार वर्मा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिला अध्यक्ष धीरज कुमार ने विमान दुर्घटना में मारे गए गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपानी जी व अन्य सभी लोगों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को स्थगित करने की घोषणा की। दोनों वरिष्ठ नेताओं ने इस राष्ट्रीय शोक की घड़ी में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और इस दुखद घटना को समस्त...