लखनऊ, जून 16 -- लखनऊ एयरपोर्ट के रनवे पर एक विमान के पहियों से धुआं उठने का वीडियो वायरल होने पर डीजीसीए ने रिपोर्ट तलब की है। घटना 15 जून की है। सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पर सऊदिया एयरलाइंस का विमान एसवी 3112 रनवे पर उतारते वक्त रनवे पर पानी दिखा तो पायलट ने झटके से विमान उतारते हुए ब्रेक लिया। यह प्रक्रिया मानसूनी मौसम में अक्सर अपनाई जाती है ताकि रनवे पर उतर रहा जहाज फिसले नहीं। इसी दौरान विमान के पहियों से तेज रगड़ खाने की वजह से धुआं निकलने लगा। विमान टैक्सी वे से होता हुआ एप्रन तक आ गया जहां उसे एयरोब्रिज से जोड़ा गया। इस बीच पेट्रोलिंग कर रहे एयरक्राफ्ट रेस्क्यू एंड फायर फाइटिंग टीम की पहियों पर नजर पड़ी तो पानी की तेज धार से उनको भिगो दिया। दरअसल, जेद्दा से लौट रहे 284 यात्रियों के लिए यह पहला अनुभव था। विमान में तेज ब्रेक लगने पर कई यात...