नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक ऐसी घटना घटी, जो किसी फिल्मी कहानी से कम न लगे। एक नंगे पैर अफगान लड़का, कुर्ता-पाजामा पहने, धूल भरी हालत में टैक्सीवे पर भटकता नजर आया। पास ही खड़ी कम एयर की काबुल से आई फ्लाइट RQ-4401 के पास ये नजारा देखते ही अलार्म बज उठा। क्या ये कोई सुरक्षा खतरा था? आखिर ये लड़का आया कहां से? जल्द ही पता चला कि ये 13 साल का फेजल नाम का लड़का था, जिसने मौत के मुंह से खेलते हुए प्लेन के लैंडिंग गियर में छिपकर 90 मिनट की खतरनाक उड़ान पूरी की। इस घटना ने दुनियाभर के एक्सपर्ट्स को हैरान कर दिया। आखिर ये लड़का जिंदा कैसे बचा? आइए समझते हैं।लड़के को देखकर हर कोई रह गया हैरान सुबह करीब 10:20 बजे काबुल से दिल्ली पहुंची कम एयर की फ्लाइट उतरी ही थी कि 20 मिनट बाद एयरलाइन के सिक्योरिटी ऑफिस...