मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। हवाई जहाज की तरह अब ट्रेनों में भी निर्धारित वजन से अधिक सामान लेकर यात्रा करने पर अतिरिक्त किराया वसूलने की तैयारी है। इसके लिए पूर्व मध्य रेलवे का सोनपुर मंडल अपने प्रमुख स्टेशनों पर प्रवेश और निकास वाले स्थानों पर वजन तौलने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन लगाएगा। प्लेटफार्म पर जाने से पहले ही यात्रियों के सामान का वजन किया जायेगा। उसके बाद ही उसे प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति होगी। हालांकि ट्रेनों में मानक से ज्यादा सामान ले जाने पर जुर्माने का प्रावधान पहले से है। लेकिन, रेलवे अभी तक नरमी बरत रहा था। सूत्रों ने बताया कि मशीन लगने के बाद अगर कोई यात्री तय वजन से अधिक सामान लेकर सफर करता है और उसने उसका एडवांस में बुकिंग चार्ज नहीं भरा है, तो उसे जुर्माना देना पड़ सकता है। नियमों का उल्लंघन कर अ...