हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, अक्टूबर 15 -- दीपावली और छठ पर्व में दिल्ली से बिहार आने वाले यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। इन यात्रियों को जहां ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही। वहीं हवाई जहाज का किराया आसमान छू रहा है। रेलवे और एयरलाइंस की विभिन्न कंपनियों के द्वारा स्पेशल ट्रेन और अतिरिक्त विमान का परिचालन दिल्ली से ही सबसे अधिक हो रहा है। इसके बावजूद दोनों पर आम यात्री सवारी नहीं कर पा रहे हैं। गोआईबीबो एप्लीकेशन पर बुधवार को देश के विभिन्न राज्यों से गुरुवार को आने के लिए जो किराया दिख रहा है उसमें सबसे अधिक किराया दिल्ली से पटना आने का 31818 रुपये था। मुंबई से पटना का 19880 और बेंगलुरु से पटना का 15480 रुपये किराया था। पूजा स्पेशल वंदे भारत, तेजस राजधानी एक्सप्रेस, कुर्ला एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस सहित स...