गोरखपुर, दिसम्बर 27 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। एयरफोर्स की उड़ान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर नगर निगम ने नंदा नगर एयरफोर्स परिसर के समीप स्थित बस स्टैंड पर संचालित हो रही अस्थाई फास्ट फूड की दुकानों को हटा दिया है। यह कार्रवाई एयरफोर्स प्रशासन के आग्रह पर की गई ताकि बर्ड हिट जैसी गंभीर दुर्घटनाओं की आशंका को रोका जा सकें। एयरफोर्स प्रशासन ने चिंता जताई थी कि बस स्टैंड क्षेत्र में खाद्य सामग्री की दुकानों के कारण चील, कौवे और अन्य पक्षियों की आवाजाही बढ़ गई है। इससे एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरने और लैंडिंग करने वाले विमानों की सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है। सुरक्षा कारणों से दुकानों को तत्काल हटाने की मांग की गई थी। इस पर प्रवर्तन दल और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त अभियान चला कर सभी अस्थायी दुकानों को हटवाया। चेताया कि एयरफोर्स क...