गाज़ियाबाद, नवम्बर 5 -- ट्रांस हिंडन। हिंडन एयरपोर्ट पर विमानों की पार्किंग के लिए जमीन न मिलने से उड़ानें बाधित हो रही हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसके लिए हिंडन एयरफोर्स के अधिकारियों को पत्र लिखकर जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग की है। हिंडन एयरपोर्ट पर विमानों की सिर्फ एक ही पार्किंग है। यहां सिर्फ दो विमान ही पार्क हो पाते हैं। उड़ानों की संख्या बढ़ने से यहां पार्किंग की जगह कम पड़ रही है। किसी भी विमान की सघन जांच करनी होती है तो इसके बाद की उड़ानें रद्द करनी पड़ जाती हैं। इसीलिए एयरपोर्ट प्रबंधन ने वायुसेना को पत्र लिखकर एक और पार्किंग के लिए जमीन मांगी थी। करीब 34.5 हजार वर्गमीटर जमीन पर अतिरिक्त पार्किंग का निर्माण होना है। इसको लेकर दिल्ली में स्थानीय सांसद अतुल गर्ग की अध्यक्षता में बैठक भी हुई थी। बैठक में वायुसेना अधिकारियों ने पार...