नई दिल्ली, जून 23 -- अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद परिवहन पर संसदीय समिति की बैठक जुलाई के पहले हफ्ते में हो सकती है। इस बैठक में नागरिक उड्डयन की सुरक्षा और विमान के रखरखाव से जुड़ी चिंताओं पर चर्चा की जाएगी। खबर है कि इस बैठक में संसदीय समिति ने सरकारी अधिकारियों के अलावा एयरलाइन प्रतिनिधियों और बोइंग के अधिकारियों को तलब किया गया है और उन्हें कठिन सवालों का सामना करना पड़ सकता है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक विमानन क्षेत्र में 'कई कमियां' हैं, जिसमें विमानों का रखरखाव अब बड़ी चिंता का विषय बन गया है। इसके अलावा इस बैठक में लगातार होने वाली हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं पर भी चर्चा की जाएगी। ये खबर ऐसे समय में सामने आई है जब हाल ही में केदारनाथ मार्ग पर श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा प्राइवेट कंपनी का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया था। इ...