रांची, मार्च 18 -- रांची, विशेष संवाददाता। निर्मला कॉलेज के करियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट सेल ने मंगलवार को बीए, बीएससी, बीकॉम के सेमेस्टर-4 (सत्र 2022-2026) की छात्राओं के लिए करियर परामर्श सत्र का आयोजन किया। जैन एविएशन इंटरनेशनल, रांची के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं को विमानन के क्षेत्र में करियर के अवसरों की जानकारी दी गई। जैन एविएशन इंटरनेशनल के सहायक निदेशक और सोकल एविएशन यूएसए के सह-संस्थापक कैप्टन निपुण जैन कार्यक्रम में बतौर विशेषज्ञ उपस्थित थे। उन्होंने पेशेवर विकास के लिए कॉर्पोरेट प्रशिक्षण के महत्व के साथ विमानन उद्योग में विविध करियर के अवसरों के बारे में अपना व्यापक अनुभव और ज्ञान साझा किए। 458 छात्राओं ने लिया भाग विपुल जैन ने विमानन उद्योग के भीतर नौकरी बाजार, कुशल पेशेवरों की मांग और इसके विकास क्षेत्रों, जै...