प्रयागराज, जनवरी 27 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने महाकुम्भ के दौरान विमानन कंपनियों की ओर से हवाई किराए में बेतहाशा वृद्धि की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि यह अवसर आतिथ्य सेवा, समर्पण और श्रद्धा भाव से सत्कार का है, न कि अनुचित किराया वसूली का। बंसल ने बताया कि महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा, सुरक्षा और सुविधाओं का राज्य सरकार तो पूरा ध्यान रख ही रही है, लेकिन कुछ विमानन कंपनियां यात्रियों के बढ़ती संख्या का अनुचित लाभ लेते हुए हवाई किराए में बेतहाशा वृद्धि कर अनाप-शनाप किराया वसूल कर रही हैं। उन्होंने बताया कि विमान कंपनियों ने अपने सामान्य श्रेणी के किराए को 200 से 700 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है, जिससे श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रेनों...