नई दिल्ली, अगस्त 1 -- नई दिल्ली, अरुण चट्ठा। विमानन कंपनियों द्वारा लगातार नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। आंकड़ों से पता चला है कि विमानन सेवा में लगी कंपनियां पहले से तय नियमों की अनदेखी कर रही है, जिसके लिए कंपनियों से जुड़े कर्मचारियों पर लगातार निलंबन की कार्रवाई हो रही है। बीते वर्ष नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 329 कर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई की है। जबकि चालू वर्ष में जून तक 61 कर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई की जा चुकी है। इससे साफ है कि नियमों का उल्लंघन लगातार किया जा रहा है। बीते दिनों राज्यसभा में पूछे गए सवाल के जबाव में नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई कि डीजीसीए ने एयर इंडिया सहित अन्य एयरलाइनों पर यात्रियों की सुरक्षा में लापरवाही बरतने व उड़ान समय-सारणी के उल्लंघन से जुड़े मामलों में दंडात्मक कार्...