नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- विमानन कंपनियां ऑनलाइन चेकिंग से कर रही मोटी कमाई - यात्रियों को अपनी पसंद की सीट चुनने के लिए तीन सौ से 15 सौ रुपये का करना पड़ रहा अतिरिक्त भुगतान - अधिकांश विमानन कंपनियां एक पीएनआर पर दो या दो से अधिक यात्रियों के बुकिंग पर सिर्फ एक को ही दिया जा रहा निशुल्क विकल्प नई दिल्ली। विशेष संवाददाता हवाई जहाज से सफर कर रहे यात्रियों को ऑनलाइन चेकिंग के दौरान बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। खासतौर पर परिवार व दोस्तों के साथ सफर कर रहे यात्रियों को पसंद सीट लेने के लिए प्रति सीट तीन सौ से 1500 रुपये अतिरिक्त चुकाने पड़ रहे हैं। ऐसे में परिवार व दोस्तों के साथ मिलकर बुक कराए गए टिकट पर पसंद की सीट लाना काफी मुश्किल हो गया है। क्योंकि एक पीएनआर पर एक से अधिक यात्रियों के लिए बुक टिकटों पर सिर्फ एक ही सीट निशुल्क चुनने का अवस...