फिरोजाबाद, दिसम्बर 25 -- जैन कटरा स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में आचार्य विमल सागर महाराज का 32वां समाधि महोत्सव मनाया जाएगा। तीन दिवसीय जम्बूद्विप विधान का आयोजन होगा। आयोजनों ने बताया कि 27 दिसंबर को आचार्य वसुनंदी महाराज के शिष्य शिवानंद एवं त्रशमानंद महाराज का नगर में मंगल प्रवेश होगा। सुबह आठ बजे छदामीलाल दिगंबर जैन मंदिर से घटयात्रा के साथ दोनों युगल मुनि श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में प्रवेश करेंगे। यहां पर दोनों युगल मुनियों के सानिध्य में 29 दिसंबर तक तीन दिवसीय जम्बूद्विप विधान होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...