शिमला, मई 23 -- हिमाचल पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की रहस्यमयी मौत के मामले में जांच अब सीबीआई करेगी। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने शुक्रवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए शिमला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए और मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के आदेश दिए। जस्टिस अजय मोहन गोयल की सिंगल जज बेंच ने यह फैसला सुनाया। हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया है कि सीबीआई की टीम में हिमाचल कैडर का कोई भी अधिकारी शामिल नहीं होगा ताकि जांच की निष्पक्षता बनी रहे। यह फैसला विमल नेगी की पत्नी किरण नेगी द्वारा दायर याचिका पर सुनाया गया, जिसमें उन्होंने राज्य पुलिस की जांच पर असंतोष जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की थी। बता दें कि, विमल नेगी 10 मार्च को अचानक लापता हो गए थे और 8 दिन बाद 18 मार्च को उनका शव गोबिंद सागर ...