शिमला, मई 27 -- हिमाचल पावर कोर्पोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की रहस्यमयी मौत के मामले में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा सीबीआई जांच के आदेश के बाद अफसरों में चल रही खींचतान पर प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर शाम बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस मामले से जुड़े तीन वरिष्ठ अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की है। अनुशासनहीनता और विभागीय समन्वय की कमी के चलते डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा, एसपी शिमला संजीव गांधी और एसीएस (गृह) ओंकार शर्मा को छुट्टी भेज दिया गया है।भारी पड़ा डीजीपी के खिलाफ मोर्चा खोलना शिमला के एसपी संजीव गांधी को मेडिकल लीव पर भेजा गया है। उनकी जगह सोलन के एसपी और आईपीएस अधिकारी गौरव सिंह को शिमला के एसपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। संजीव गांधी ने हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान डीजीपी पर गंभीर आरोप लगाए थ...