जहानाबाद, अक्टूबर 7 -- चाची की हत्या के मामले में जेल में था बंद विमलेश परिजनों में मचा रहा चीख पुकार 1 अप्रैल 23 को दर्ज हुई थी प्राथमिकी घोसी, निज संवाददाता घोसी थाना क्षेत्र के धुरियारी गांव निवासी विमलेश कुमार उर्फ छोटू की मौत की खबर मंगलवार को धुरियारी गांव में परिजनों को जैसे ही लगी परिजनों के बीच कोहराम मच गया। दरअसल विमलेश पर छोटू जो घोसी थाना क्षेत्र के धुरीयारी गांव का निवासी था और वह अपनी चाची की हत्या के मामले में मंडल कारा काको में बंद था। बीमार होने के बाद इलाज को लेकर पटना पीएमसीएच उसे रेफर किया गया था जहां इलाज के क्रम में सोमवार की देर रात उसकी मौत हो गई। मौत की खबर जैसे ही मंगलवार की सुबह परिजनों को लगी परिजनों में चीख पुकार मच गया। इसके बाद पूरे गांव में दिन भर छोटू की मौत को लेकर चर्चा होती रही। गांव के ग्रामीण दबे जुब...