बलरामपुर, दिसम्बर 21 -- पचपेड़वा, बलरामपुर। विमला विक्रम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. सिद्धार्थ सिंह सूर्यवंशी ने किया। शिविर में 70 मरीजों का निःशुल्क परीक्षण किया गया। डॉक्टरों ने ठंड से बचाव के उपाय बताए और मुफ्त दवाएं वितरित कीं। मरीजों ने हॉस्पिटल को क्षेत्र के लिए वरदान बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विमला विक्रम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर सिद्धार्थ सिंह सूर्यवंशी ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कैंप का आयोजन करने का उद्देश्य क्षेत्र के गरीबों को सस्ती और निशुल्क दवाई के साथ उपचार उपलब्ध कराना है। स्वास्थ्य कैंप में 70 मरीजों का नि:शुल्क जांच किया गया। बताया कि इस समय ठंड से बचने के उपा...