नैनीताल, फरवरी 14 -- नैनीताल। कुमाऊं विवि के इतिहास विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. सावित्री कैड़ा जंतवाल ने प्रसिद्ध पर्यावरणविद् विमला बहुगुणा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि शोध के दौरान सिल्यारा आश्रम में हुई मुलाकात उनकी स्मृतियों में सदैव जीवंत रहेगी। प्रो. जंतवाल ने बताया कि आश्रम में विमला बहुगुणा ने उन्हें मातृस्नेह दिया। अपने हाथों से भोजन कराया और चिपको आंदोलन और शराब विरोधी आंदोलन पर विस्तार से चर्चा की। हाल ही में देहरादून में पुनः भेंट के दौरान भी उनकी ऊर्जा वैसी ही बनी रही। प्रो. जंतवाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में अहम योगदान देने वाली इस महान विभूति को वह भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...