सिमडेगा, अप्रैल 29 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश गोंड महासभा की बैठक मेरोमडेगा में हुई। बैठक में 30 मार्च को समाज के द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मेलन की समीक्षा की गई। बैठक में आय व्यय की समीक्षा करते हुए समाज के आर्थिक, समाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक क्षेत्र में विकास पर जोर देने का निर्णय हुआ। मौके पर समाज की नयी समिति का गठन करते हुए महिलाओं की भागेदारी भी सुनिश्चित करने का निर्णय हुआ। नई समिति का गठन करते हुए विमला प्रधान को महासभा का अध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावे श्याम किशोर प्रधान, बंधु मांझी, केशव किशोर प्रधान, कमला कुमारी, माधुरी देवी और शशि प्रधान को उपाध्यक्ष, जगमोहन भोय और सिकंदर मांझी को महामंत्री, सोमलाल बेसरा और तरुण भोय को सचिव, रुक्मणी देवी को कोषाध्यक्ष और मंजुला देवी और कामेश्वर प्रधान को कार्यालय प्रभारी बनाया गया।...