शामली, नवम्बर 14 -- श्री 108 विमर्श सागर के पावन सानिध्य में शुक्रवार को भगवान 1008 शांतिनाथ विधान का शुभ एवं मंगलमय आयोजन अत्यंत भक्ति एवं श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। विधान का संचालन दिल्ली से पधारे पंडित दीपक जैन शास्त्री द्वारा विधि-विधानपूर्वक किया गया। शहर के जैन धर्मशाला में विमर्श उत्सव के प्रथम दिवस पर आचार्य विमर्श सागर महाकवि द्वारा प्रस्तुत आध्यात्मिक कवि सम्मेलन ने उपस्थित श्रद्धालु समाज को भाव-विभोर कर दिया। बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तों ने दिव्य आध्यात्मिक माहौल का अनुभव करते हुए कवि सम्मेलन का भरपूर आनंद लिया। विधान में सौधर्म इंद्र की भूमिका राकेश जैन एवं संगीता जैन परिवार द्वारा निभाई गई, जबकि कुबेर की भूमिका महेश जैन एवं सुनिता जैन परिवार द्वारा निर्वाह गई। आज की शांति धारा का सौभाग्य डॉ. राकेश जैन एवं अर्चना जैन परिवार क...