लोहरदगा, मई 8 -- लोहरदगा, संवाददाता। छोटानागपुर बाक्साइट एंड कोल वर्कर्स यूनियन-इंटक के गुरूवार को किस्को मिडिल स्कूल मैदान में होनेवाले महाअधिवेशन में मजदूरों की बड़ी भागीदारी को लेकर ट्रक आनर एसोसिएशन ने संपर्क अभियान चलाया और निमंत्रण दिया। अधिवेशन में सांस्कृतिक नागपुरी कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। ट्रक आनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विमरला बाक्साइट माइंस पहुंचकर श्रमिकों के साथ बैठक की। संगठन के संरक्षक सह पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू का संदेश देते हुए अधिवेशन में बड़ी संख्या में किस्को पहुंचने की अपील की। सभी श्रमिकों ने कहा कि धीरज प्रसाद साहू के नेतृत्व में शुरू से काम करते आ रहे हैं और माइन्स खुलवाने से लेकर आज तक उनका हमेशा सहयोग मिला है। दौरे में लोहरदगा गुमला ट्रक आनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह, सह सचिव अभय सिंह,...