लोहरदगा, अप्रैल 29 -- लोहरदगा, संवाददाता। विमरला बाक्साइड माइन्स से चलने वाले 128 ट्रकों को पिछले तीन महीने में चौथी बार बाधित किया गया। सोमवार को तड़के तीन बजे से शाम तक ड्राइवर, खलासी भूखे सड़क पर रहे। प्रशासन द्वारा इसपर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में बाक्साइट लोडेड लगभग 1000 ट्रकों को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया। एसोसिएशन के पदाधिकारी, ड्राइवर ,खलासी सभी लोग आदर में सड़क किनारे खाना बनाकर खा रहे हैं। ट्रक ओनर एसोसिएशन ने घाघरा पुलिस प्रशासन एवं अंचलाधिकारी और गुमला एसडीओ से शिकायत की। एसोसिएशन के अध्यक्ष कंवलजीत सिंह ने कहा किइसके बाद भी ट्रकों का परिचालन प्रशासन द्वारा शुरू नहीं कराया गया। सड़क जाम करके गाड़ियों को सड़क पर रोक कर रखने की अनुमति किसने दी हैं? संरक्षक सह पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू को भी अवगत कराया ग...