लोहरदगा, मार्च 6 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा-गुमला ट्रक आनर एसोसिएशन, झारखंड ट्रक आनर एसोसिएशन विमरला और झारखंड पठारी चंदवा बाक्साइट ट्रक आनर एसोसिएशन की संयुक्त बैठक बक्शीडीपा में संपन्न हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि पिछले तीन दिनों से घाघरा प्रखंड के विमरला रोड में कुछ लोगों के द्वारा जोर जबरदस्ती करके विमरला माइंस में चलने वाले 127 ट्रकों को खड़ा कर दिया गया है। जिसकी सूचना भी जिला प्रशासन को दी गई थी और तीन दिनों से लगातार प्रशासन को लिखित देने के बाद भी पुलिस प्रशासन, अंचलाधिकारी या वरीय जिला पदाधिकारियों के द्वारा गाड़ियों का परिचालन शुरू नहीं कराया गया। इस संदर्भ में एसोसिएशन के संरक्षक सह पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू से मुलाकात कर सारी वस्तु स्थिति से उनको अवगत कराया गया। एसोसिएशन ने यह निर्णय लिया है कि छह मार्च तक अ...