गुमला, मई 20 -- घाघरा, प्रतिनिधि । घाघरा प्रखंड स्थित विमरला चर्च की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सोमवार को सतवर्षीय जुबली समारोह का आयोजन भव्य और हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर गुमला धर्म प्रांत के बिशप डॉ. लीनुस पिंगल एक्का ने बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में उन्होंने चर्च निर्माण के ऐतिहासिक संदर्भ को साझा करते हुए कहा कि अंग्रेजी शासनकाल में बेहद कठिन परिस्थिति में इस चर्च की नींव रखी गई थी। यह न केवल आस्था का केंद्र बना,बल्कि क्षेत्र में शिक्षा का प्रकाश फैलाने का माध्यम भी रहा।बिशप एक्का ने पूर्वजों के योगदान को याद करते हुए फादर बोरसोन के प्रयासों की सराहना की। जिनकी देखरेख में विमरला चर्च का निर्माण हुआ था। उन्होंने कहा कि ईसाई समुदाय को उनके इस योगदान के लिए सदैव कृतज्ञ रहना चाहिए। उन्होन...