रांची, अगस्त 30 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। लोक सेवा समिति की स्थापना के 34 वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन मेन रोड स्थित एक होटल में किया जाएगा। कार्यक्रम को दिशोम गुरु शिबू सोरेन और वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह को समर्पित किया गया है। अध्यक्ष नौशाद खान ने बताया कि कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी अमानत अली अंसारी, उत्कृष्ठ पुलिस सेवा में सरोजनी लकड़ा, शास्त्रीय संगीत में डॉ रूपा सिन्हा को सम्मानित किया जाएगा। विशिष्ट सेवा सम्मान से शास्त्रीय ध्रुपद गायन में शैलेंद्र पाठक, प्रो मोहन आजाद, शिक्षा क्षेत्र के लिए दिलीप कुमार महतो, समाजसेवी मुजीब कुरैशी, शशि भूषण राय, एजाजुल हसन सिद्दीकी, डॉ मुजफ्फर हुसैन, सुनैना, ज्योति कुमारी को सम्मानित किया जाएगा। वहीं, राष्ट्र महिला गौरव सम्मान से निगार सुल्तान, सरोज श्रीवास्तव, सैयद...