समस्तीपुर, जनवरी 14 -- विभूतिपुर। प्रखंड क्षेत्र में 24 नए स्वास्थ्य उप केंद्र खोले गए हैं। जिसमें 16 स्वाथ्य उप केंद्र पर कार्य भी आरंभ हो गया है। बांकी 8 स्वास्थ्य उप केंद्रों को चालू करने की प्रक्रिया जारी है। इस तरह पुराने 25 और नवसृजित 24 स्वास्थ्य उपकेंद्र मिलाकर विभूतिपुर में अब स्वास्थ्य उपकेन्द्रों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है। नए खुले स्वास्थ्य उप केंद्रों में नरहन, पॉलिटेक्निक कॉलेज, चैनपुर समर्था, मिश्रौलिया, कोदरिया, शाहपुर, कर्रख, खोकसाहा, पटपारा, बेलसंडी डीह, कर्मशाला भवन लोलहा चौक, दामोदरपुर, झहुरा, डीह टभका, महथी टोला, सोनवार चक उपकेंद्र कार्यरत हो चुका है। यहां के संबंधित कर्मियों ने योगदान देकर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। वही शेष बचे 8 स्वास्थ्य उपकेंद्र में तुर्की, तरुनिया, माधोपुर, सलखन्नी, मंदा, खदियाही, सिंघिया दक्ष...