समस्तीपुर, दिसम्बर 29 -- विभूतिपुर। प्रखंड क्षेत्र में गत एक सप्ताह से कोहरा और ठंड बरकरार है। वहीं रविवार की रात्रि बूंदाबूंदी बारिश से ठंड व ठिठुरण बढ़ गयी है। भीषण ठंड के कारण स्वास्थ्य पर भी गहरा प्रभाव पड़ रहा है। ठंड से बचने के लिए लोग या तो घरों में दुबके रहते हैं या फिर अलाव का सहारा ले रहे हैं। ठंड व कोहरा के साथ पछिया हवा से जन-जीवन अस्त व्यस्त है। खास करके मवेशियों व बच्चे बूढ़े के स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। भीषण ठंड मानों सूई चुभो रही है। फिलहाल प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था नदारत देखी जा रही है। लोग निजी स्तर से अलाव जलाकर किसी तरह ठंड से बचने के उपाय में लगे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...