समस्तीपुर, जनवरी 24 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के गंगौली मंदा पंचायत के गंगौली वार्ड-2 निवासी राम प्रताप दास के पुत्र संजीत कुमार दास (36) का शव संदिग्ध स्थिति में बरामद किया गया है। चर्चा है कि संजीत का शव बेगूसराय जिले के मंसूरचक थाना क्षेत्र के सोहिलवारा चौक (सीमावर्ती) के निकट एक नवनिर्मित मकान की दूसरी मंजिल पर फंदे से लटका पाया गया। मंसूरचक पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजन बताते हैं कि संजीत शुक्रवार सुबह 9 बजे काम पर निकले थे। वे राजमिस्त्री और ठेकेदारी का काम करते थे। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर फोन किया गया तो बात नहीं हो सकी इसपर तलाश शुरू की। शनिवार दोपहर जब परिजन सोहिलवारा पहुंचे, तो घर के बाहर संजीत की बाइक खड़ी मिली। बाउंड्री वॉल फांदकर अंदर जाने पर दूसरी मंजिल के कमरे में नारियल की ...