दरभंगा, अक्टूबर 16 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के कोरबद्धा टभका वार्ड 4 निवासी अशोक महतो के करीब 22 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार का शव (हरियाणा) करनाल के एक बगीचे में पेड़ से बंधी फंदे से लटका हुआ मिला। स्थानीय पुलिस द्वारा इस घटना की सूचना बहादुर चंद्र कालोनी में रह रहे पिता अशोक महतो को दी तो स्वजनों में कोहराम मच गया। जब घटनास्थल पर स्वजनों के साथ पहुंचा तो देखा कि पुत्र का शव पेड़ से बंधे फंदे के सहारे झूल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में कागज़ी प्रकिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। अंतिम संस्कार करनाल में ही करने की तैयारी की जा रही है। मृतक के पिता ने बताया है कि उनका पुत्र 14 अक्टूबर की सुबह रोज की तरह 7:30 बजे एक्टीवा बाइक से राजीव पुरम गली नंबर 2 में मोबाइल दुकान में काम करने निकला था वापस नहीं लौटा। उन्होंन...