समस्तीपुर, जुलाई 26 -- विभूतिपुर। विभूतिपुर सीएचसी के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक रंजीत कुमार प्रसाद को डीएम सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह निलंबन स्थानीय विधायक अजय कुमार के पत्र के आलोक में हुआ है। उक्त आशय से संबंधित कार्यालय से पत्र जारी करते हुए डीएम ने कहा है कि प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा किए जा रहे मनमानी पूर्ण कार्य एवं भ्रष्टाचार में संलिप्तता की शिकायत की गई थी। वहीं मार्च 2025 में एएनएम के मासिक बैठक में स्वास्थ्य उप केन्द्रवार पांच हजार रुपए आडिट के नाम पर की गई मांग एवं स्वास्थ्य संस्थान के विभिन्न कर्मियों के द्वारा किए गए हस्ताक्षर के साथ अभ्यावेदन देने, कर्मियों द्वारा स्थानांतरण अन्यत्र करने एवं विधायक अजय कुमार द्वारा जांच करवा कर कार्रवाई को लेकर अनुरोध किया गया था। साथ हीं ...