लखनऊ, जून 19 -- एलडीए ने सहारा इण्डिया को लीज पर दी थी जमीन, सहारा ने दुकानें बनाकर बेच डालीं, हालांकि एलडीए की ओर से करायी गयी जांच में केवल 11 दुकानें ही चलती पायी गयीं लखनऊ। प्रमुख संवाददाता एलडीए सहारा बाजार की लीज निरस्त करने के बाद अब इस पर अपना कब्जा लेने जा रहा है। शुक्रवार को प्राधिकरण की प्रवर्तन, इंजीनियरिंग व सम्पत्ति विभाग की संयुक्त टीम इसकी दुकानों व जमीन को अपने कब्जे में ले लेगा। इसी के साथ लीज खत्म होने की नोटिस जारी होने के बाद तमाम लोग सहारा बाजार कॉम्प्लेक्स को खाली करने लगे हैं। काम्प्लेक्स में लगभग 250 दुकानें हैं। इनमें से 11 ही इन दिनों खुलीं थी। जिनसे गुरुवारसुबह से ही दुकानदारों ने सामान निकालने का काम शुरू कर दिया। एलडीए प्रवर्तन की टीम ने मुनादी भी करा दी है। वहीं कुछ दुकानदार कोर्ट भी जाने की तैयारी में हैं औ...