लखनऊ, अक्टूबर 13 -- लखनऊ प्रमुख संवाददाता गोमती नगर के विभूतिखंड में सोमवार को सुबह पीएनजी (पइाप्ड नेचुरल गैस) पाइपलाइन फट गई। सड़क निर्माण के दौरान जेसीबी की चोट से मोटी पाइपलाइन का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से तेज आवाज के साथ गैस बाहर आने लगी। चहुंओर तेज गैस की गंध फैल गई। इससे आसपास के लोग दहशत में आ गए। काफी देर तक ग्रीन गैस के कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे। इस बीच बड़े हिस्से की गैस सप्लाई ठप हो गई। इस बीच नजदीक स्थित ग्रीन गैस के मदर स्टेशन से आए कर्मचारियों ने किसी तरह गैस सप्लाई रोकने की कोशिश की। कुछ ही देर में ग्रीन गैस के कर्मचारी भी आ गए। यहां से गुजरने वालों ने बताया कि कर्मचारी किसी तरह के सुरक्षा उपकरण नहीं पहने हुए थे। ग्रीन गैस के कर्मचारियों ने बताया कि विभूतिखंड में बैंक ऑफ बड़ौदा कार्यालय के पास से गुजर रही यह 63 मिलीम...