नई दिल्ली, जून 3 -- टीवी एक्टर विभु राघव इस दुनिया में नहीं रहे। कैंसर से जिंदगी की जंग हारने के बाद उनका आखिरी पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में विभु काफी कमजोर दिख रहे थे। उन्होंने बताया था कि ट्रीटमेंट के बाद भी उनकी रिपोर्ट्स ठीक नहीं आ रही हैं। कैंसर फैलता जा रहा है। साथ ही अपडेट दिया था कि ट्रीटमेंट बदलकर देखा गया है। उम्मीद करते हैं रिजल्ट ठीक आएगा। यह वीडियो 17 अप्रैल को शेयर किया गया था।नहीं हो रहा था दवाओं का असर निशा और उसके कजन्स फेम विभु राघव को साल 2022 में न्यूरोइंडोक्राइन कोलन कैंसर का पता चला था। तब से अब तक वह लगातार हर तरह का ट्रीटमेंट ले रहे थे। सोशल मीडिया पर भी उनके कई पोस्ट्स हैं जिनमें उन्होंने कभी हॉस्पिटल तो कभी हीलिंग सेंटर के वीडियो डाले हैं। विभु ने आखिरी पोस्ट में लोगों को अपनी हेल्थ का अपडेट दिया था। वह बो...