गाजीपुर, अगस्त 15 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय के नेतृत्व में मौन जुलूस निकाला गया। आमघाट पार्क से निकला जुलूस महुआबाग होते हुए कचहरी पहुंचकर सरजू पांडेय पार्क पर जाकर समाप्त हुआ। इसके बाद जिला पंचायत हाल में संगोष्ठी और प्रदर्शनी लगाई गई। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विद्यासागर राय ने कहा कि जब 15 अगस्त 1947 को भारत को स्वतंत्रता मिली तो यह अपार प्रसन्नता का अवसर था। लेकिन उसी समय विभाजन ने करोड़ों लोगों को अस्त व्यस्त कर दिया। इस विभाजन में विश्व के इतिहास का सबसे बड़ा विस्थापन किया जिसमें लगभग डेढ़ करोड़ लोगों को घर, सम्पत्ति संबंधो को छोड़ कर भागना और धर्मांतरण का घाव झेलना पड़ा। उन्होंने कहा कि महिलाओं, बच्चों सहित 15 से 20 लाख लोगों के साथ अमान...