हापुड़, सितम्बर 28 -- रामलीला मंचन के क्रम में रविवार रात विभीषण शरणागत और सेतुबंध प्रसंग का जीवंत मंचन किया गया। लीला देखने के लिए नगर ही नहीं, आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। रामलीला मैदान भक्तों से खचाखच भरा रहा और हर कोई प्रभु श्रीराम की महिमा में डूबा नजर आया। कार्यक्रम की शुरुआत समाजसेवी अभय सिंघल और सौरभ पंडित ने रामदरबार की आरती कर की। आरती के दौरान पूरा वातावरण जय श्रीराम के गगनभेदी नारों से गूंज उठा। मंचन के दौरान जब विभीषण ने रावण को छोड़ प्रभु श्रीराम की शरण ली, तो दर्शक भावविभोर हो उठे। इसके बाद भगवान राम और वानर सेना द्वारा समुद्र पर सेतुबंधन का दृश्य प्रस्तुत किया गया। कलाकारों के अभिनय और संवादों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। समिति अध्यक्ष रुपेश पंडित, कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु नागर, ...