संभल, अक्टूबर 14 -- थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव बनियाखेड़ा में श्रीराम लीला का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार की रात कलाकारों द्वारा विभीषण शरणागति की लीला का मंचन किया गया। जिसे देख दर्शक भावविभोर हो गए। श्री आदर्श युवक रामलीला समिति बनियाखेड़ा के तत्वावधान में शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कलाकारों ने विभीषण शराणागति लीला का मंचन किया। जिसमें दिखाया कि लंका के राजा रावण को उसका भाई विभीषण समझाने का प्रयास करता है कि वह प्रभु श्रीराम से शत्रुता समाप्त कर मित्रता स्थापित करे और माता सीता को आदरपूर्वक लौटा दे। लेकिन रावण अहंकार में अंधा होकर विभीषण की बात नहीं मानता और उसे राज्य से निकाल देता है। दुखी विभीषण प्रभु श्रीराम के शिविर में पहुंचकर शरण मांगते हैं। श्रीराम विभीषण की भक्ति और विनम्रता से प्र...