सिमडेगा, सितम्बर 20 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। झालसा के निर्देश पर शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा गठित टीम ने शहर के विभिन्न हॉस्टलों और लॉजों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम में प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम, एलएडीसीएस प्रभात कुमार श्रीवास्तव,सहायक एलएडीसीएस सुकोमल, सदर थाना प्रभारी रोहित कुमार रजक, पीएलवी एस.सरफराज, सुरजीत कुमार मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान टीम ने हॉस्टलों और लॉजों की व्यवस्थाओं का बारीकी से आकलन किया। खासकर आवासित विद्यार्थियों और अन्य लोगों का विवरण लिया गया। मौके पर कई लॉजों में रजिस्टर अपडेट नहीं पाए जाने पर रोजाना अपडेट करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकांश लॉजों और हॉस्टलों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित नहीं पाए गए। जबकि कुछ जगह कैमरे तो थे परन्तु वे कार्यशील नहीं थे या रिकॉर्डिंग की व्यवस्...