बहराइच, अप्रैल 19 -- बहराइच,संवाददाता। नानपारा लखीमपुर हाईवे के गूढ़ गांव के पास शुक्रवार रात टैम्पो पर दरवाजे पर सवार मुर्तिहा कोतवाली के सेमरी घटही निवासी 70 वर्षीय दूबर पुत्र गोकरन को तेज रफ्तार बाइक सवार कट मारकर फरार हो गया। दूबर घायल होकर उछल कर दूर जा गिरे। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यदर्शियों के मुताबिक टैम्पो में 18 से अधिक सवारियां भरी हुई थी। दूबर पायदान पर लटके थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा है। बौंड़ी थाने के चरीगाह निवासी 45 वर्षीय चेतराम पुत्र बच्चू पैदल गांव आ रहे थे। राजा रेहुवा के पास तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से घायल हो गए। हरदी थाने के पंडितपुरवा निवासी 25 वर्षीय रोहित मिश्रा पुत्र सिद्धनाथ की शुक्रवार रात गांव मे ही अनियंत्रित बाइक पलट गई। जिसके चलते वह गंभीर रूप से ...