समस्तीपुर, सितम्बर 24 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों पर सोमवार की रात हुई अलग अलग घटनाओं में पांच लोग जख्मी हो गए। जख्मी लोगों में गंगोरा के रंजीत कुमार, दरभंगा के राहुल कुमार, बखरी गांव के नुनु पंडित एवं मंगल पंडित सहित पांच लोग शामिल हैं। सभी जख्मी को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राहुल कुमार को डीएमसीएच दरभंगा एवं नुनु पंडित को सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर करने की बात प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मो हैदर ने बतायी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...