बांका, मार्च 11 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रेफरल अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में सोमवार को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित योजना के तहत शिविर आयोजित हुई। इस दौरान रेफरल अस्पताल में 156, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमदाहा में 52, स्वास्थ्य उपकेंद्र जयपुर में 70, स्वास्थ्य उपकेंद्र मौथाबाड़ी में 49 एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र इनारावरण में 42 गर्भवतियों को मिलाकर कुल 369 गर्भवतियों की स्वास्थ्य की जांच की गई। मौके पर मौजूद चिकित्सा टीम द्वारा सभी गर्भवती महिलाओं का वजन, ब्लड-प्रेशर, यूरिन टेस्ट, हीमोग्लोबिन आदि की जांच की गई। गर्भावस्था में खान-पान में संतुलित व पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई। फल, साग, दूध आदि का सेवन अधिक मात्रा में करने को कहा गया। हालांकि मातृत्व शिविर के दौरान पौष्टिक आहार के वितरण में लापर...