जहानाबाद, दिसम्बर 9 -- स्वास्थ्य केंद्रों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व कार्यक्रम का आयोजन मेहंदिया, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों में भी प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयपुर, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मसदपुर, एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदा में आज मंगलवार को इस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर नंद बिहारी शर्मा ने किया। गौरतलब हो कि पूर्व में इस कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में ही होता था जिसको लेकर लोगों को कलेर जाना पड़ता था। जिसको लेकर उन्हें खर्च के साथ समय भी ज्यादा व्यतीत होता था जिसको लेकर लोग काफी परेशान दिखते थे।...