भागलपुर, जून 17 -- थाना क्षेत्र के दो विभिन्न स्थानों पर हुई मारपीट में एक स्थान पर तीन और दूसरे स्थान पर एक युवक घायल हो गए। सभी घायल का इलाज रेफरल अस्पताल में किए जाने के बाद दो घायल को चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया। बताया गया कि पावर हाउस विशौनी में हुए मारपीट में झकिया देवी, रीता देवी और पवन कुमार पासवान घायल हो गए। जबकि कोलगामा में हुए मारपीट में उज्वल राज घायल हो गए। इन घायलों में झकिया देवी और रीता देवी को रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...