सासाराम, सितम्बर 18 -- डेहरी, एक संवाददाता। हस्तशिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा शहर से लेकर ग्रामीण इलाको तक धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर कई प्रतिष्ठानों में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमाओ की पूजा अर्चना की गई। पुलिस लाइन में जवानों ने भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति रखकर पूजन किया। तथा सभी वाहनों की पूजा कर प्रसाद वितरण किया। इसके अलावा ऐनिकट स्थित सरकारी आईटीआई, सिंचाई विभाग कार्यालय एवं छोटे-छोटे कल-कारखानों में भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...