चतरा, नवम्बर 23 -- चतरा संवाददाता चतरा एसपी सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 21 नवम्बर की रात एंटी-क्राईम चेकिंग अभियान चलाया गया। बताया गया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य अपराधियों में भय पैदा करना और आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है। अभियान के दौरान 117 दोपहिया व 182 चारपहिया वाहनों की सघन जांच की गई। अचानक बढ़ी पुलिस सक्रियता से असामाजिक तत्वों में दहशत देखी गई, जबकि नागरिकों ने इस कदम की सराहना की। शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों और मुख्य चौक-चौराहों पर अचानक नाकेबंदी की गई, जहां पुलिस ने प्रवेश और निकास बिंदुओं पर कड़ी निगरानी रखी। बिना कागजात वाले तथा संदिग्ध स्थिति में पाए गए वाहनों और व्यक्तियों की जांच की गई तथा अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सख्ती बरती गई। एसपी ने कहा कि अभियान से श...